1. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉर्ट मॉरिसन के बीच बातचीत के बाद जितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए ?
- सात
2. ट्विटर ने गूगल के जिस पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) को अपने बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
- पैट्रिक पिचेट
3. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन को हाल ही में मंजूरी दे दी?
- भूटान
4. विश्व पर्यावरण दिवस 2020 की थीम यह है?
- जैव-विविधता
5. सरकारी उर्वरक कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने हाल ही में जिसे कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है?
- वीरेंद्र नाथ दत्त
6. विश्व पर्यावरण दिवस जिस दिन मनाया जाता है?
-5 जून
7. भारत ने अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन (गावी) को जितने मिलियन डॉलर की मदद का फैसला किया है?
-15 मिलियन डॉलर
8. हाल ही में बॉलीवुड के जिस प्रसिद्ध निर्माता एवं निर्देशक का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
- बासु चटर्जी
9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिस निजी सचिव को वॉशिंगटन में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है?
- राजीव टोपनो
10. केंद्र सरकार ने हाल ही में वीजा शर्तों के उल्लंघन मामले में 2550 विदेशी तब्लीगी जमातियों को जितने वर्ष तक भारत में आने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
-10 साल
👉5 June Current Affairs (ENGLISH) :- http://www.exammission.com/2020/06/5-june-current-affairs-english.html
👉5 June Current Affairs (HINDI) :- http://www.exammission.com/2020/06/5-june-current-affairs.html
-वेद मारवाह।
12. किस बोर्ड ने 20 जून से बोर्ड की परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है?
-उत्तराखंड बोर्ड।
13. फ़ोर्ब्स की ओर से जारी की गयी वर्ल्ड हाईएस्ट पेड-100 सेलिब्रिटीज लिस्ट में किसे 4456 करोड़ रूपए कमाई के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
-काइली जेनर।
14. फ़ोर्ब्स की ओर से जारी की गयी वर्ल्ड हाईएस्ट पेड-100 सेलिब्रिटीज लिस्ट में किस एकमात्र भारतीय अभिनेता को 364 करोड़ रूपए कमाई के साथ 52वां स्थान प्राप्त हुआ है?
-अक्षय कुमार।
15. कर्नाटक के किस स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन रहा है जिसकी लम्बाई 1400 मीटर होगी?
-हुबली स्टेशन।
16. रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में अबूधाबी स्थित मुबादला इन्वेस्टमेंट कंपनी ने कितने करोड़ रूपए निवेश करने का सौदा किया है?
-९०९३.60 करोड़ रूपए।
17. आज के दिन 1929 में किस अभिनेता एवं पूर्व सांसद का जन्मदिवस मनाया जाता है?
-सुनील दत्त।
18. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?
-2,36,657 (6642 मौतें)
19. कौन सा राज्य गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को फ्री हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा देने वाला पहला राज्य बन गया है?
-केरल।
20. विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
-ब्रजेंद्र नवनीत।
👉Important Days With Themes (JANUARY) :- http://www.exammission.com/2020/06/list-of-important-days-with-themes.html
No comments:
Post a Comment