Exam Information| Govt Jobs.| Exam Preparation | Exam Study Material |Exam Date|Material PDF

9 June Current Affairs In Hindi

 👉List of  ASIA Countries, Capitals & Currencies

👉List of  EUROPE Countries, Capitals & Currencies 

👉List of AUSTRALIA/OCEANIA  Countries, Capitals & Currencies 

👉 List of AFRICA  Countries, Capitals & Currencie


1.  फ़ोर्ब्स की तरफ से जारी की गयी सबसे ज्यादा कमाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में जिस एकमात्र भारतीय अभिनेता को 364 करोड़ रूपए कमाई के साथ 52वां स्थान प्राप्त हुआ है?
- अक्षय कुमार

2.  कन्नड़ फिल्मों के जिस प्रसिद्ध अभिनेता का हृदयगति रुकने से बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में 39 साल के उम्र में निधन हो गया?
- चिरंजीवी सरजा

3. 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार हाल ही में जिस देश को मिला है?
- भारत

4.  हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने जिस युद्धग्रस्त देश में दी जाने वाली सहायता राशि में कटौती करने का निर्णय लिया है?
- यमन

5.  हाल ही में ‘गृह मंत्रालय’ ने ‘सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम’ (Border Area Development Programme) के तहत जिस देश से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों को सुदृढ़ करने हेतु नए दिशा?
-निर्देश जारी किये हैं- चीन

6.  हाल ही में जावेद अख्तर को गहन सोच, धर्मनिरपेक्षता तथा मानवीय मूल्यों के विकास में योगदान हेतु जिस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
- रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड

7.  जिस राज्य सरकार ने कांतकवि लक्ष्मीकांत महापात्र के द्वारा रचित वंदे उत्कल जननी संगीत गान को 110 साल बाद राज्य गीत की मान्यता दी है?
- ओडिशा

8.  विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के जिस पहले पुरुष जिम्नास्ट का हाल ही में निधन हो गया है?
- कुर्ट थॉमस

9.  विश्व महासागर दिवस जिस दिन मनाया जाता है?
-8 जून

10.  हाल ही में कर्नाटक के जिस स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है?
- हुबली स्टेशन

No comments:

Post a Comment

LinkWithin